Chhattisgarh
प्रदेश में 305कोरोना के नए मामले आये सामने; देखें अपने जिले का हाल
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से कोरोना पॉजिटिव मरीज आज शाम 6 बजे तक दुर्ग जिले से 64, रायपुर से 55, कांकेर से 13, बस्तर से 11, बलौदाबाजार और बिलासपुर से 10-10 मरीज मिले हैं। इनके अलावा कबीरधाम, कोंडागांव, और मंगेली से 2-2, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, और नारायणपुर से 1-1-1 मरीज मिलने की जानकारी मिली है। अभी तक कुल 305 पॉजिटिव की जानकारी मिली है