ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

मरवाही में चल रही राजनीति के बीच अमित जोगी ने दिखाया दरियादिली

मरवाही में चल रही राजनीति के बीच अमित जोगी ने दिखाया दरियादिली

गौरेला पेंड्रा मरवाही : हाथियों द्वारा किए गए मकान क्षति से पीड़ित हितग्राहियों को अपने विधायक पेंशन की राशि से 14 हितग्राहियों को दिए 5000- 5000 रुपए ,अमित जोगी प्रदेश अध्यक्ष जनता कांग्रेस जोगी कुछ समय पूर्व विधानसभा मरवाही अंतर्गत हाथियों के द्वारा जिन 14 ग्रामीणों के मकान को हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सहयोग राशि पांच ₹5000 देने की बात कही थी जिसे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समस्त हितग्राहियों को सहयोग राशि चेक के द्वारा प्रदान की जिस पर हितग्राहियों ने स्वर्गीय अजीत जोगी को याद करते हुए कहा कि आज भी हमें उनका आशीर्वाद प्यार परिवार से मिल रहा है प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अमित जोगी ने कहा पूरे भारत एक टैक्स जीएसटी लागू है लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ में 2 टेक्स् चल रहे एक जी एस टी में थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन BST में फिक्स रेट तय है भाजपा के प्रदेश प्रभारी के द्वारा चिंतन शिविर में जिन अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया इन शब्दों का प्रयोग छत्तीसगढ़ में कभी भी नहीं हुआ उदाहरण स्वरूप स्वर्गीय अजीत जोगी डॉ रमन सिंह जी श्री टीएस सिंह देव जैसे महान नेता छत्तीसगढ़ में पक्ष विपक्ष की राजनीति किए लेकिन अमर्यादित शब्दों का प्रयोग नहीं किया प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अवगत कराया गया कि सिवनी में एक व्यक्ति जिसकी आंखों की रोशनी चली गई हैै।

   

 

उसके मदद की गुहार की गई जिस पर अमित जोगी द्वारा कहा गया कि आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है कल मेरी माता श्रीमती रेणु जोगी जी मरवाही प्रवास पर है और स्वयं डॉक्टर है कल उस पीड़ित परिवार से उन्हें मिलाकर त्वरित इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी और हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा, हाथी द्वारा क्षति किए गए हितग्राहियों को अमित जोगी जी के द्वारा जिन लोगों को राशि उपलब्ध कराया गया उनके नाम जवाहर सिंह, बुद्धू सिंह, बुद्धू सिंह, लाल सिंह,गीताबाई नवल सिंह ,कृष्ण कन्हैया ,मस्तराम ,बिरजू गणेश सोनम, सरवन कुमार ,श्यामलाल त्रिभुवन, इस कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष राम शंकर राय लोकसभा प्रभारी कोरबा सुनील गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही विनय चौबे प्रदेश सचिव दयाराम पाव मीडिया प्रभारी शैलेंद्र यादव संभाग की प्रवक्ता अर्जुन सिंह जानता कांग्रेस जनता कांग्रेस जनता दीपक पांडे और राजकुमार चौबे,साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button