IndiaNew DelhiPolitics

मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार।

सिसोदिया पर शराब घोटाले का सबूत मिटाने का आरोप।

अक्षय अजय बेहरा, नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब निति मामलें में CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले टीम ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे पूछताछ की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफसर ने सिसोदिया पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया था।
CBI ने सिसोदिया और अफसर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए। बताया जा रहा है कि इसी वजह से सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सिसोदिया को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के एक आईएएस अफसर ने पूछताछ के दौरान सिसोदिया का नाम लिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी जिससे सरकार को मुनाफा नहीं हो, बल्कि व्यापारियों को मोटा फायदा हो। इसी बयान के आधार पर सिसोदिया से पूछताछ की गई थी। जानकारी के मुताबिक सिसोदिया रोड शो करते हुए पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ हजारों समर्थक भी थे। सभी हेडक्वार्टर के पास धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने की।

Related Articles

Back to top button