Chhattisgarh

प्रदेश में तेजी से उभर रही है टैटू आर्टिस्ट रुचि सिन्हा,बैंगलोर के बाद छत्तीसगढ़ में धूम,न्यूज नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है ,लोकप्रियता इतनी की बाहरी राज्यो के भी कस्टमर की भरमार

प्रदेश में तेजी से उभर रही है टैटू आर्टिस्ट रुचि सिन्हा,बैंगलोर के बाद छत्तीसगढ़ में धूम,न्यूज नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है ,लोकप्रियता इतनी की बाहरी राज्यो के भी कस्टमर की भरमार

टैटू आर्ट नये दौर में युवाओं के फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा बन चुका है। यूं तो शरीर पर कलात्मक आकृतियां उभारना पुरातन दौर में भी चलन में रहा है, लेकिन तब यह कहीं न कहीं परम्परा से जुड़ा हुआ था। लोग ईश्वर का नाम, उनका चित्र या कोई पारंपरिक धरोहर टैटू के जरिये शरीर पर गुदवाते थे, पर अब इसमें विषयों की भरमार है। इन दिनों टैटू आर्टिस्ट चलन में आने से इसमें करियर की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। टैटू मेकिंग को व्यवसाय तेजी से लोकप्रिय के साथ फल फूल रहा है,

छत्तीसगढ़ में इस कला को आगे बढ़ाने में जो सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय नाम सबसे पहले आता है वो रुचि सिन्हा का, आज रुचि किसी पहचान की मोहताज नहीं है बहुत कम समय में अपने काम को लेकर और कस्टमर की जरूरत के हिसाब से उनको उस हिसाब से टैटू बनाने की कला ने प्रदेश पर टैटू आर्टिस्ट के रूप में सबसे ऊपर लाकर खड़ा कर दिया है इनके कस्टमर ना केवल प्रदेश के बल्कि बाहर राज्यों से भी बहुत अधिक संख्या में है इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कस्टमर किस सोच के हिसाब से उनको न केवल गाइड करती है अपितु बहुत कम पैसे में वह काम करते देती है जिसके लिए महानगरों में हजारों लाखों रुपए दिए जाते हैं

रुचि नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी है लगातार इनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है इनकी फेसबुक पेज और इन इंस्टाग्राम में हजारों लोग इनकी कला के मुरीद हो चुके हैं

रुचि महज टैटू ही नही बनाती वह सबसे पहले अपने क्लाइंट की जरूरत को समझती है और उसके अनुसार अपने क्लाइंट को कुछ बेहतरीन सुझाव देती है। जो बेहद उपयोगी होते है।अंत में वह टैटू बनाती है। इसके अलावा टैटू बनाने के बाद शुरूआत में स्किन की सही तरह से केयर करनी भी जरूरी होती है, इसलिए रुचि अपने क्लाइंट को स्किन केयर के बारे में भी सारी जानकारी देती है ताकि उन्हें बाद में किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।

स्किल्स

इस क्षेत्र की सबसे बड़ी जरूरत है आपका क्रिएटिव माइंड। जो रुचि को दूसरे आर्टिस्ट से विशिष्ट बनाता है
आज के समय में पहले की तरह सिंपल टैटू नहीं बनाए जाते। इसलिए रुचि क्लाइंट की जरूरत को समझकर और अपनी क्रिएटिविटी का प्रयोग करके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर अलग−अलग कलर कॉम्बीनेशन और केमिकल्स के जरिए बेहतरीन आकृति को उकेरती है।

इतना ही नहीं, इस क्षेत्र में आपकी सफलता का केडिट अपनी माँ को देती है।जो उनके हर कदम में मजबूती से खड़ी रही।
आईए जानते है कि आखिर कितने तरह के होते है टैटू.

1. परमनेंट टैटू-

इस तरह के टैटूज का ट्रेंड बहुत है ये हमेशा के लिए शरीर पर होते है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इसे अपने शरीर पर बनवा चुके है. हां ये बात जरुर ध्यान रखने लायक है कि इन्हें काफी सोच- समझकर ही बनवाना चाहिए क्योंकि इसे आसानी से नहीं मिटाया जा सकता है. इसको बनाने के लिए मशीन का उपयोग किया जाता है.

2. टैंपररी टैटू-

इस तरह के टैटू काफी पापुलर है क्योंकि इन्हे आसानी से रिमूव किया जा सकता हैं.

इसके लिए क्रिएटिव होना बेहद जरुरी है. टैटू शरीर के विभिन्न हिस्सों जैसे बांह, कलाई, पीठ ,पेट पैरों जैसे बॉडी पार्ट पर बनाए जाते है. अब ये आप पर है कि आप कैसे अपनी क्रिएटिविटी बनवाते है.
आप रुचि सिन्हा से इनके इंस्टाग्राम ruchi_tattoo_artist2311 के माध्यम से जुड़ सकते है और अपॉइंटमेंट ले सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button