Chhattisgarh

दुर्ग में टीम मानवता के डॉ मनीष यादव की अनुपम पहल,स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विभिन चौक चौराहे स्कूल में कोरोना से बचाव की जानकारी के साथ माश्क , सेनेटाइजर वितरण किया जा रहा है ।

दुर्ग में टीम मानवता के डॉ मनीष यादव की अनुपम पहल,स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विभिन चौक चौराहे स्कूल में कोरोना से बचाव की जानकारी के साथ माश्क , सेनेटाइजर वितरण किया जा रहा है ।

टीम मानवता कोरोना काल के बाद से ही पूरे देश मे हर मोर्चे पर कार्य कर रही है, शिक्षा स्वास्थ्य करप्शन पौधरोपण जैसे महत्पूर्ण मुद्दों पर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है,इसी कड़ी में टीम मानवता के द्वारा *”स्वास्थ्य जागरूकता अभियान”* के तहत दुर्ग जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है,

जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जा रही है, जिसके तहत गुरुवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हनोदा में *टीम मानवता* के द्वारा स्कूली बच्चों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के उपाय बताए गए,

जिसके तहत हाथ धोना, मास्क को सही तरीके से लगाना एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी गई।

टीम मानवता के इस जागरूकता अभियान के पश्चात शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हनोदा में टीम के सदस्यों ने वृक्षारोपण के साथ शाला की शिक्षिका प्रज्ञा सिंह द्वारा निर्मित गणित लैब का भ्रमण भी किया और सराहना की, विशेष रूप से कोरोना को जोड़ते हुए गणित के विभिन्न खेलों को सभी ने बहुत पसंद किया।

शाला में निर्मित प्रिंट रिच वातावरण से सभी प्रभावित हुए, शाला के प्रधान पाठक पी एन देवांगन एवं समस्त स्टाफ का शाला के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हेतु सामुदायिक सहभागिता से कार्य कराए जा रहे हैं, इसमें डॉ मनीष यादव ने भी सहयोग के रूप में
एक दीवाल पर पेंटिंग के लिए राशि प्रदान की है,

प्रज्ञा सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर भी अपनी शाला के जीर्णोद्धार हेतु सहयोग की लगातार कोशिश की जा रही है जिसके फलस्वरुप मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं,

इस अवसर पर सामाजिक संगठन *टीम मानवता* के डॉ मनीष यादव, सीतम बंजारे, देव महंते प्रियंका भार्गव व शिक्षिका संध्या बंजारे विशेष रूप से उपस्थित रही।शाला के शिक्षक समीक्षा सिंह, धारणा सिंह, हेमलता सुनहरे, पूनम मौर्य, किरण साहू,खिलेश्वर नेताम, के साथ संकुल समन्वयक श्री निखिल समाद्दार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर औचक निरीक्षण पर बी आर सी श्री गोविंद साव पहुंचे उनके साथ शिक्षक संजय चंद्राकर, चंद्रहास देवांगन भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button