ChhattisgarhKorba

टीम मानवता महिला मोर्चा कोरबा की टीम ने कोरबा में माश्क वितरण और जागरूकता अभियान चलाया,मानवता पूरे देश मे माश्क जागरूकता अभियान चला रही ।

टीम मानवता महिला मोर्चा कोरबा की टीम ने कोरबा में माश्क वितरण और जागरूकता अभियान चलाया,मानवता पूरे देश मे माश्क जागरूकता अभियान चला रही ।

टीम मानवता की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णा गौरहा के नेत्रवित में कोरबा में माश्क वितरण और जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्प्पन हुआ,बताते चले टीम मानवता पूरे देश मे ऐसा अभियान चला रही है
मानवता जिसने बेहद कम समय मे कोरोना काल मे जब सरकार असहाय हो गई अपने अपनो की मदद के लिए कतराने लगे उस दौर में पूरे देश में मानवता ने अद्भुत साहस और दृढ़ निश्चय की अनुपम उदाहरण

पेश करते हुए पूरे देश मे मानव श्रृंखला से पूरे देश मे एक ऐसी टीम तैयार की जो असहाय लोगो के लिए देवदूत बनकर आये, लोगो को मौत के मुह से निकालकर ले आये ,पूरे देश मे मानवता की गूंज हो रही है
टीम मानवता का उदय कोरोना काल के संकटकाल में हुआ स्थिति सामान्य होते ही मानवता हर महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है ।

पूरे देश मे वृक्षारोपण,माश्क वितरण,जागरूकता अभियान ,करप्शन के खिलाफ लड़ाई, जरूरतमंद तक मदद पहुचना से लेकर डॉक्टर परामर्श हर मुद्दे पर मानवता अपने कार्यो को लेकर लोगो के दिलो में बस गई है ।

टीम मानवता का लगातार मेरा मास्क मेरी जिम्मेदारी के तहत माश्क वितरण का जागरूकता अभियान सतत जारी है,आज टीम मानवता की प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णा गौरहा (महिला मोर्चा) के नेतृत्व में टीम मानवता कोरबा के द्वारा आज पुराना बस स्टैंड कोतवाली से इतवारी बाजार तक मास्क का वितरण किया

और साथ ही लोगो को जागरूक भी किया इस दौरान प्रमुख रूप से टीम मानवता (महिला मोर्चा)से जिलाध्यक्ष स्वेता राजपूत,उपाध्यक्ष हर्षिका चौहान,सचिव भावना राजपूत, महासचिव लष्मी वर्मा,सह सचिव विद्या गुप्ता,रिद्धि मिश्रा व अन्य मौजूद थे

Related Articles

Back to top button