AutomobileChhattisgarhEntertainmentGadgetsIndiaUncategorizedWorld

टीम मानवता के द्वारा “स्वास्थ्य जागरूकता अभियान” के तहत जगह – जगह विशेष अभियान चलाया जा रहा है

विभिन्न स्थानों पर जा कर कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जा रही है।

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

टीम मानवता के द्वारा “स्वास्थ्य जागरूकता अभियान” के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर जाकर कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जा रही है, जिसके तहत बुधवार को शासकीय बालक प्राथमिक शाला कचांदुर, विकासखण्ड गुण्डरदेही, जिला बालोद में टीम मानवता के द्वारा स्कूली बच्चों को मास्क और सेनिटाइजर वितरण किया गया, साथ में कोविड-19 संक्रमण से बचने के उपाय बताए गए, जिसके तहत हाथ धोना, मास्क को सही तरीके से लगाना एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी गई।

इस अवसर पर सामाजिक संगठन टीम मानवता के डॉ मनीष यादव, प्रियंका भार्गव, सीतम बंजारे, मनीषा बघेल NGO, सारंग चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम सफल बनाने में शासकीय बालक प्राथमिक शाला कचांदुर की संस्था प्रमुख संध्या बंजारे सहित शिक्षकगण चंद्रकला साहू, माधवी साहू, दुर्गा शर्मा इत्यादि की सक्रिय सहभागिता रही।

 

Related Articles

Back to top button