Chhattisgarh

टीम मानवता का स्वास्थ्य जागरूकता अभियान लगातार जारी, कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने टीम मानवता की तैयारी पूरी,दूसरी लहर में हजारो लाखो लोगों को पहुंचाई मदद, अपने अद्भुत कार्यो से लोगो के दिलो में बस गई टीम मानवता

टीम मानवता का स्वास्थ्य जागरूकता अभियान लगातार जारी, कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने टीम मानवता की तैयारी पूरी,दूसरी लहर में हजारो लाखो लोगों को पहुंचाई मदद, अपने अद्भुत कार्यो से लोगो के दिलो में बस गई टीम मानवता

छत्तीसगढ़ :टीम मानवता के द्वारा *”स्वास्थ्य जागरूकता अभियान”* के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर जाकर कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जा रही है, जिसके तहत आज दिनांक 4.9.2021 शनिवार को शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बोडेगांव, विकासखण्ड दुर्ग, जिला दुर्ग में *टीम मानवता* के द्वारा स्कूली बच्चों को मास्क और सेनिटाइजर वितरण किया गया, साथ में कोविड-19 संक्रमण से बचने के उपाय बताए गए, जिसके तहत हाथ धोना, मास्क को सही तरीके से लगाना एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी गई।इस अवसर पर शाला में फलदार वृक्ष लागाया गया और समाज सेवी भगवती टंडन और शाला की ओर से डा. मनिष यादव जी को भारत का संविधान की पुस्तक भेंट किया गया।

इस अवसर पर सामाजिक संगठन *टीम मानवता* के डॉ मनीष यादव, श्रीमती प्रियंका भार्गव, अ भा क्ष म ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मनीषा सिंह बघेल, प्रदेश सचिव श्री निखिल सिंह शिक्षिका श्रीमती संध्या बंजारे, श्री सितम बंजारे, श्री देव महंते, बोडेगाँव की सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन, सामाजिक कार्यकर्ता भगवती टण्डन विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम सफल बनाने में शास पूर्व माध्यमिक शाला की संस्था प्रमुख नीतू बागड़े, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री विनोद कुमारशर्मा,शिक्षक प्रताप सिंह उस धनकर, सोहनलाल मरकाम, अश्वनी कुमार देवांगन, अनिल थारवानी,विमल राज भारती, अपर्णा चोपड़ा राधिका सिन्हा अनिता मिश्रा ललिता ठाकुर और राखी रणदीपे सहित मितानिन और महिला समूह के सदस्यो सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button