ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

जिले के विभिन्न हाट बाजारो में नियमित संचालित हो रहा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना

जिले के विभिन्न हाट बाजारो में नियमित संचालित हो रहा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना 

कमलेश चंद्रा, गौरेला पेंड्रा मरवाही: 31 अगस्त 2021/ जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 42 हाट बाजारों को चिन्हांकित करते हुए विभिन्न निर्धारित दिवसों में उक्त योजना का नियमित संचालन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का जिले में सुचारू संचालन किए जाने के लिए संबंधित विकासखंड के चिकित्सकीय दलों द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है साथ ही विभिन्न जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा इन कार्यों पर नियमित निगरानी रखी जा रही है जिससे योजना का उचित ढंग से क्रियान्वयन किया जा सके।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत हाट बाजार क्लीनिक में आए लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा जांच, जांच उपरांत नि:शुल्क दवा वितरण, मलेरिया ,टी बी, कुष्ठ रोग ,सिकलसेल, एनीमिया इत्यादि अन्य बीमारियों की जांच पहचान और इलाज किया जा रहा है साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं सलाह तथा बालिकाओं महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर की जांच, सुपोषण के संबंध में सलाह, पोषक आहार संबंधित जानकारी, एनीमिया से बचाव तथा उनके इलाज इत्यादि के संबंध में जानकारियां भी दी जा रही है। जिले के विभिन्न हॉट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का संचालन किया जा रहा है इसी तारतम्य में नोडल अधिकारी श्री आर एस कवर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोटमी कला में आज हाट बाजार क्लीनिक योजना स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिससे ग्रामीण जन विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के जांच एवं उपचार की सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button