Uncategorized

छत्तीसगढ़ एक्टिव केस 1138:प्रदेश में 68 पॉजिटिव मिले, रायपुर, बस्तर सहित 8 जिलों में आधे से ज्यादा मरीज

6 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला;

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 0.2 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है। सोमवार को प्रदेश भर में 33,778 नमूनों की जांच हुई। इसमें 68 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीच महासमुंद के एक मरीज की मौत हुई। वहीं 224 लोगों की इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई। पिछले कुछ दिनों में यह ठीक होने वालों की सबसे अधिक संख्या है। हर जिले में संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या 10 से कम ही रही।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सबसे अधिक 8 मरीज कोरबा जिले में मिले हैं। सबसे अधिक सक्रिय मरीजों वाले बस्तर जिले में कल 4 मरीज मिले। वहीं जांजगीर-चांपा जिले में 3 और रायपुर जिले में मरीजों की संख्या 6 रही। रायपुर में मरीजों की संख्या पिछले दो दिनों के मुताबिक दो गुनी हुई है। 15 अगस्त को रायपुर में केवल 3 नए मरीज मिले थे। प्रदेश भर में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1138 ही बची है।

छह जिलों में कोई मरीज नहीं मिला
प्रदेश के छह जिले ऐसे हैं, जहां से कल कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं मिला है। इन जिलों में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया और सुकमा शामिल है। राजनांदगांव, रायगढ़, सूरजपुर और नारायणपुर में एक-एक मामले ही सामने आए हैं। इन जिलों में पिछले कई सप्ताह से कम केस हैं।

इन जिलों में अभी सर्वाधिक मरीज
सोमवार को आए आंकड़ों के मुताबिक अभी बस्तर जिले में सर्वाधिक 143 सक्रिय मरीज हैं। उसके बाद जांजगीर-चांपा में 89 मरीज हैं। जशपुर में 82 मरीजों का इलाज हो रहा है। वहीं कांकेर में 76 और कोरबा में 68 मरीज सक्रिय हैं। बिलासपुर में 60, रायपुर में 59 और दुर्ग जिले में 48 मरीज सक्रिय हैं।

अब तक 10,03,814 लोग संक्रमित
कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक 10 लाख 3 हजार 814 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 13 हजार 548 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 9 लाख 89 हजार 128 लोग ठीक हो चुके हैं। अब प्रदेश में केवल 1 हजार 138 मरीजों का ही इलाज जारी है। इनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं।

आज रायपुर के 187 केंद्रों पर टीकाकरण
छत्तीसगढ़ में कोरोना टीके की नई खेप पहुंची है। रायपुर में आज 187 केंद्रों पर टीकाकरण होना है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया, इन केंद्रों पर 30 हजार 770 डोज कोविशील्ड और 620 डोज कोवैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। रायपुर नगर निगम में 91 केंद्र बनाए गए हैं। बिरगांव में 6, अभनपुर में 32, तिल्दा में 30, आरंग में 15 और धरसीवां में 13 केंद्रों पर टीकाकरण प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button