AutomobileBilaspurChhattisgarhEntertainmentGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaRaipurUncategorizedWorld

एयरटेल के बाद एक और कंपनी ने बढ़ाए कॉल रेट:एयरटेल के बाद Vi ने प्लान के रेट 25% तक बढ़ाए, सबसे सस्ता 20 और सालाना प्लान 500 रु. महंगा

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

 

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ को 20 से 25% तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। नए प्लान 25 नवंबर से लागू हो जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि नए प्लान से एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) की प्रक्रिया में सुधार होगा। इससे कंपनी को वित्तीय संकट से उबरने में मदद मिलेगी। बता दें कि एक दिन पहले ही भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें 25% तक बढ़ाई हैं।

वोडाफोन आइडिया के पास देशभर में 27 करोड़ वायरलेस यूजर्स हैं। इनमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों शामिल हैं। यानी बढ़ी हुई कीमतों का असर वोडाफोन के सभी प्रीपेड यूजर्स पर होगा। एयरटेल और Vi के बाद अब रिलायंस जियो भी अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर सकता है। फिलहाल जियो के प्रीपेड प्लान्स सबसे सस्ते हैं।

कितने महंगे हो जाएंगे Vi के टैरिफ प्लान

वोडाफोन आइडिया यूजर्स को अब 79 रुपए वाले प्लान के लिए 99 रुपए खर्च करने होंगे। यानी उसे इस सबसे सस्ते प्लान पर 20 रुपए ज्यादा देने होंगे। वहीं, सालाना वैलिडिटी वाले 2399 रुपए वाले प्लान के लिए अब 2899 रुपए खर्च करने होंगे। यानी उसे 500 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। कंपनी ने टॉप-अप प्लान को भी महंगा कर दिया है।

एयरटेल के प्लान की पुरानी और नई कीमतों का अंतर

भारतीय एयरटेल वोडाफोन-आइडिया
प्लान नई कीमत वैलिडिटी प्लान नई कीमत
79 99 28 दिन 79 99
149 179 28 दिन 149 170
219 265 28 दिन 219 269
249 299 28 दिन 249 299
298 359 28 दिन 299 359
399 479 56 दिन 399 479
449 549 56 दिन 449 539
379 455 84 दिन 379 459
598 719 84 दिन 599 719
698 839 84 दिन 699 839
1498 1799 365 दिन 1499 1799
2498 2999 365 दिन 2398 2899

 

Related Articles

Back to top button