India

UIDAI ने किये जरूरी बदलाव आधार कार्ड धारकों के लिए, बंद कर दीं गई है ये 2 सेवाएं..

UIDAI ने किये जरूरी बदलाव आधार कार्ड धारकों के लिए, बंद कर दीं गई है ये 2 सेवाएं..

नई दिल्ली: UIDAI ने ‘सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर लैंग्वेज, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करने की सुविधा को अस्थायी तौर पर Disable कर दिया गया है। इन विवरण को अपडेट कराने के लिए किसी भी आधार सेवा केंद्र या एनरॉलमेंट सेंटर पर जाएं।’

आप अपने आधार कार्ड में घर बैठे नाम, एड्रेस, जेंडर और जन्मतिथि चेंज कर सकते हैं। UIDAI किसी भी आधार कार्ड धारक को एक बार लिंग से जुड़े विवरण में बदलाव करने, दो बार नाम और एक बार जन्मतिथि बदलने की सुविधा देता है।

ऐसे बदल सकते हैं नाम, एड्रेस और जन्मतिथि

इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट http://uidai.gov.in/ पर जाइए।

अब आपको होमपेज पर सबसे लेफ्ट में ‘My Aadhaar’ का सेक्शन मिलेगा।

‘My Aadhaar’ पर माउस का कर्सर ले जाने पर आपको ‘Update Aadhaar Online’ का विकल्प मिलता है।

इसके बाद ‘Update Demographic Data Online’ पर क्लिक कीजिए।

अब 12 अंक की अपनी आधार संख्या डालिए।

इसके बाद कैप्चा कोड एंटर कीजिए और ‘Send OTP’ पर क्लिक कीजिए।

आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है, उसे डालने के बाद लॉग-इन पर क्लिक कीजिए।

अब आपके सामने एक पेज आ जाएगा। इसमें से आपको जिस विवरण को अपडेट करना है, उस पर क्लिक करके प्रोसिड कीजिए।

Related Articles

Back to top button