Automobile
खाक पंचायत का तुगलकी फरमान

बीजापुर जिले से खबर बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर पंचायत ने जारी किया मौत की सजा का फरमान ।पहली बार बीजापुर जिले की गोंगला ग्राम पंचायत ने बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी किया ऐसा फरमान ।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह फरमान पंचायत की ओर से लिखा गया है या किसी शरारती तत्व की करतूत है ।गोंगला गांव की सरहद और प्रवेश मार्ग पर पेड़ों में काली स्याही से फरमान नुमा सूचना लिखकर चेतावनी लिखी है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश करता है तो उसे मार कर फेंक दिया जाएगा। इसलिए जो भी आये वो अपनी जान की रिस्क में आये।गोंगला गंगालूर से सात किमी बीजापुर से 32 किमी दूर स्थित है।