Chhattisgarh

सड़क दुर्घटना में एक महिला व चालक सहित तीन पुरुष की हुई दर्दनाक मौत

बिग ब्रेकिंग:
बड़ी खबर कोरबी चोटिया से
बांगो थाना अंतर्गत मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम परला, में एनएच 130 सड़क मार्ग पर आज सुबह 3 अगस्त को बिहार, अंबिकापुर की ओर से काेरबा जा रही स्कॉर्पियो क्रमांक जे एच 10 B 9432 मैं सवार एक महिला व चालक सहित तीन पुरुष की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई,
वही दो मासूम बालक बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल 112 के द्वारा पोड़ी उपरोड़ा के लिए रवाना किया गया है,

Related Articles

Back to top button