ChhattisgarhRaipur
आज छत्तीसगढ़ में 230 मरीजों की पहचान की गई ।
रायपुर ।आज 230 मरीजों की पहचान की गई ।जिसमें रायपुर 70, सुकमा 36, दुर्ग 28, कांकेर 15, जांजगीर चांपा 13 ,मुंगेली 11 ,बीजापुर, रायगढ़ 9-9, बिलासपुर 7, गरियाबंद व बस्तर 6-6 ,नारायणपुर 5 ,बेमेतरा व महासमुंद 3-3, राजनांदगांव, बालोद ,कोंडागांव 2-2 सूरजपुर, सरगुजा व जसपुर से एक-एक मरीज मिले ।वही 116 मरीज आज स्वस्थ हुए।राज्य में अब तक 5968 मरीज मिले हैं।
जिसमें 44230 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं ।अभी 1709 लोगों का इलाज जारी ।अब तक राज्य में 29 लोगों की मौत हुई है।