आरोपियों का खास खयाल रखती है यहाँ की पुलिस

 

कोटा ब्रेकिंग न्यूज़,,, रतनपुर थाना में शराब पकड़े गए मामले के तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद न्यायालय द्वारा जेल दाखिल करने का आदेश दिया गया था जिसके बाद,,, पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठा कर आरोपियों को कोटा स्थित मित्रमिलन ढाबा में घण्टो तक वीआईपी खाना कराया गया,,, मीडिया को जानकारी मिलने के बाद जब मौके पर पहुंची तो कैमरा के सामने कांस्टेबल बचते नजर आए

Related Articles