Chhattisgarh

पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस परिवार की महिलाओं की हुई बैठक, सिटी एसपी किए शहर के 06 कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण, नगर कोतवाल को दिए आवश्यक निर्देश

कल दिनांक 06.08.2020 को पुलिस अधीक्षक रायगढ़  संतोष कुमार सिंह द्वारा पुरानी पुलिस लाइन एवं हुडको कॉलोनी में निवासरत पुलिस परिवार की महिलाओं की समुदायिक भवन में बैठक लिया गया । बैठक में उपस्थित महिलाओं को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कॉविड पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं । प्रदेश के कुछेक जिलों में पुलिसकर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । ऐसे में पुलिस परिवार को भी आवश्यक सावधानी बरतनी की जरूरत है । प्रत्येक परिवार में परिवारजनों की देखभाल की बड़ी जिम्मेदारी घर की महिलाओं पर होती है । ऐसे में आप लोग वर्तमान में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें । घर के बच्चे व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें । उपस्थित महिलाओं को बोले कि पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी पुलिस के मुखिया की है । आप लोगों को पति के ड्यूटी को लेकर या घरेलू अथवा अन्य किसी प्रकार की समस्या हो तो निसंकोच बता सकतें है अथवा कार्यालय आकर मिल सकते हैं। इस दौरान उनके साथ आर.आई अमरजीत खूंटे, लाईन अफसर सउनि रेशम लाल साहू स्टाफ भी मौजूद थे । सीएसपी व एसडीएम रायगढ़ द्वारा पूरे कंटेमेंट जोन की बैरिगेटिंग दुरस्त कर लोगों की आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश कोतवाली स्टाफ को दिया गया है । इस दौरान पूरे क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन का पोस्टर लगवाया गया है ।

Related Articles

Back to top button