करेंट लगने से हुई मजदूर की मौत अधिकारियो ने छुपाया अपना अपराध

रायगढ़।चक्रधर नगर के थाना क्षेत्र अंतर्गत एमएसपी स्टील प्लांट में विगत दिनों मजदूर को करंट लगने से प्लांट के अंदर ही मौत हो गई थी। प्लांट के मैनेजर सहित आधा दर्जन अधिकारियों ने अपना अपराध छुपाने के लिए घर में बिजली तार में चिपक कर मजदूर की मौत होना पुलिस को बताया। जिसमें चक्रधर नगर पुलिस ने जांच के बाद अपराध दर्ज किया,आज इसी कड़ी में आरोपी को चक्रधर नगर टीआई विवेक पाटले एवं टीम ने छापा मारकर क्षेत्र के सरला विरला से आरोपी शिफ्ट इंचार्ज फिरोज खान को गिरफ्तार किया गया,जहां उसको रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles