लिफ्ट लेना महिला को पडा मंहगा जान देकर चुकानी पडी कीमत
Taking the lift cost dearly to the woman
लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनियाढोली के पास का है , जहाँ बाईक सवार युवक से लिफ्ट लेकर आ रही महिला सड़क हादसे मे मास्दा गाडी के चपेट मे आकर स्थल पर बुरी तरह घायल हो गई, बताया जा रहा है कि डोंगरिगड़ पहाड़ी के पास से मोटर साइकिल से लिफ्ट लेकर लोरमी की तरफ आ रही थी, की अचानक धनियाढोली के पास सामने से आरही407 मास्दा वाहन क्रमाक 6393 आ रहे थे जंहावाहन नजदीक आते ही मोटर साइकिल चालक डिसबैलेंस होते देख पीछे बैठी महिला गाड़ी से गिर गई अंदरूनी चोट आने से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए लोरमी हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने जाँच उपरांत मृत घोषित कर दिया, मृतिका ग्राम रेहुँता के रहने वाली सुनीता यादव बताया जा रहा है, वही इस मामले की जाँच में लोरमी पुलिस जुट गई है ।