Chhattisgarh

अपराधों पर नियंत्रण, रोकथाम व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चलाया जा रहा है विषेश अभियान।

Special campaign is being organized in the wake of control, prevention and security of crimes.

अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी करने, असामाजिक व शरारती व्यक्तियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान
चाकूबाजी की घटनाओ को रोकने व अंकुश लगाने अड्डेबाजो पर लगातार की जा रही है कार्यवाही।
अभियान में रायपुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित रायपुर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी है शामिल।
अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी करने, संगठित होकर आम लोगों को परेशान करने तथा असामाजिक व शरारती तत्वों के विरूद्ध है यह अभियान।
कार्यवाही के दौरान 12 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 122 लोगों को दी गयी समझाइश व नोटिस।अपराधों व चाकूबाजी की घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु भविष्य में भी रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।अपराधों पर नियंत्रण, रोकथाम तथा कानून व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव के निर्देशन में रायपुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित रायपुर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी करने व संगठित होकर आम लोगों को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध
विशेष अभियान चलाया गया। अभियान कार्यवाही के दौरान दिनांक 06.08.20 को अड्डेबाजी करने वाले व आने जाने वाले आमजनो को परेशान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे 12 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 122 लोगों को समझाइश व नोटिस देकर छोड़ा गया। इसी तारतम्य में आज दिनांक 07.08.20 को रायपुर पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के महामाया मंदिर अंदर गली व अंदर के क्षेत्रों, थाना तेलीबांधा क्षेत्र के मरीन ड्राइव व V W कैन्यन होटल के पीछे का क्षेत्र, थाना पंडरी क्षेत्र के शक़्क्ति नगर, चंडी नगर, मोवा व दलदल सिवनी के क्षेत्रों में
पैदल पेट्रोलिंग करते हुए अड्डेबाजी करने वालों व असामाजिक व्यकितयों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उक्त के अलावा सभी थाना की टीमों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में भी ऐसे लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने एवं चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने हेतु रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button