Chhattisgarh
एक ही सैलुम में बाल कटवाने के कारण कुछ लोग आए कोरोना के चपेट में
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कोरोना के 33 पॉजिटिव मामलो में 32 मरीज एक ही सैलुम में बाल कटवाने के कारण कोरोना संक्रमित हो गए। बताया गया है की नगर पंचायत पंडरिया के ये सभी 32 लोग एक स्थानीय सैलून संचालक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है।इनमे एक विधुत विभाग का कर्मचारी भी है। इसके आलावा ३३ संक्रमितों में 29 पुरुष 2 महिला और 10 तथा 13 वर्ष की 2 बालिका भी सामिल है। उधर प्रशासन ने सैलुम संचालक समेत उनके संपर्क में आये कई लोगो को कोरेन्टीन करने का निर्देश दिया है।