Chhattisgarh

पैरोल में छूटा सजायाफ्ता आरोपी मचा रहा था आतंक, फिर हुआ गिरफ्तार, कब्जे से एक हथियार नुमा चापड़

Sentenced in parole accused accused was creating terror, then arrested, a weapon arises from possession

बिलासपुर– सिरगिट्टी पुलिस ने तिफरा शनि मंदिर के पास हथियार लहराकर आतंक फैलाने वाले एक आदतन अपराधी को पकड़ा है, जो पहले ही हत्या और हत्या के प्रयास में सजायाफ्ता है, जो इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था, जेल से बाहर आकर आरोपी नवीन निर्मलकर पिता दसरू निर्मलकर उम्र 28 वर्ष लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न था। जिसके द्वारा क्षेत्र में मारपीट, धमकी जैसी घटनाएं की जा रही थी, शुक्रवार को भी आरोपी द्वारा तिफरा शनि मंदिर के पास रास्ते में हथियार नुमा लोहे के चापड़ को लहराते हुए आतंक मचाया जा रहा था, जैसे ही इसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस को मिली मौके पर पहुँचे उसे पकड़ा गया, जिसके कब्जे से लोहे के चापड़ को जब्त किया गया है। गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ और भी मामले थाने में दर्ज है। फ़िलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button