Chhattisgarh
सारंगढ पुलिस की अनोखी पहल नन्हे-मुन्ने बच्चों के माध्यम से जनताओं को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक
भी अपील लॉकडाउन के नियम का पालन करें घर पर रहें सुरक्षित रहें मासूमो से घर के बाहर न निकलने की अपील काफी रंग ला रही है पुलिस की इस पहल को जनता ने भी सराहा है सारंगगढ़ पुलिस अब सख्ती के साथ साथ मासूमो से भी अपील करवा के अपनी छबि सुधारने का काम भी कर रही है