Samantha-Naga Chaitanya की टूटी शादी, 4 साल बाद हुए अलग, सोशल मीडिया में घोषणा की बोले दोस्त की तरह आगे रहेंगे अब
Samantha-Naga Chaitanya की टूटी शादी, 4 साल बाद हुए अलग, सोशल मीडिया में घोषणा की बोले दोस्त की तरह आगे रहेंगे अब
समांथा प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक हो रहा हैl दोनों तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल रहे हैंl समांथा प्रभु ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की हैl समांथा प्रभु ने लिखा है, ‘बहुत सोच-विचार के बाद मैंने और नागा चैतन्य ने अलग होने का निर्णय लिया हैl हम अपने रास्ते जाएंगेl हमारी दोस्ती बनी रहेगीl हम अपने प्रशंसकों और मीडिया से सपोर्ट की अपेक्षा करते हैंl उन्होंने इस कठिन समय में जो प्राइवेसी दी, उसके लिए आभारl’
2017 में दोनों ने शादी कर ली थीl समांथा अक्कीनेनी और नागा चैतन्य के अलग होने की खबरें तब शुरू हुई, जब समांथा ने अपने नाम से अक्कीनेनी सरनेम हटाकर एस अल्फाबेट का उपयोग करना शुरू किया थाl इसके अलावा वह लव स्टोरी फिल्म की सक्सेस पार्टी से भी नदारद रही थीl नागा चैतन्य नागार्जुन अक्कीनेनी के बेटे हैंl समांथा अब अपने काम पर ध्यान दे रही हैं ताकि वह इस सदमे से उबर सकेंl सूत्रों ने यह भी कहा कि समांथा के लिए यह सब आसान नहीं हैl उनका दिल टूटा हुआ हैl हालांकि वह नहीं चाहती कि उनका निजी कारणों से उनका काम परेशान होl