Chhattisgarh
खंभा तालाब में डूबे युवक को निकालने रायपुर से पहुची रेस्क्यू टीम
Rescue team arrived from Raipur to evacuate youth immersed in pillar pond
खंभा तालाब बागबाहरा में कल से डूबे व्यक्ति को निकालने के लिए अजय आपदा मोचन बल की टीम पहुची । जानकारी के अनुसार तालाब में डूबने वाले युवक का नाम रामलाल विश्वकर्मा /भगवानों दास विश्वकर्मा 42 वर्ष वार्ड नं 07 मंदिर पारा बागबाहरा निवासी है यह युवक कल दोपहर 3 बजे से खंभा तालाब बस स्टेंड में नहाने के लिए उतरा हुआ था बतादे की सुबह से ही गोताखोरों की एक टीम युवक को तलाशने में लगी हुई थी ।इस पूरे मंजर को देखने बागबाहरा सहित आस पास के गांवों के लोग भी पहुचे हुए है तालाब के किनारे लगभग हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ लगी हुई है ।