रायपुर के राजबंधा मैदान एकात्म परिसर के पास मीडियाकर्मी पर हुआ जान लेवा हमला,.एसएसपी ने घटना स्थल जाकर पूरे घटनाक्रम की ली जानकारी.
रायपुर के राजबंधा मैदान एकात्म परिसर के पास मीडियाकर्मी को चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपियों की पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित कर जांच को तेज करने के दिए गए निर्देश….गृह मंत्री ने पत्रकार पर हमला करने का मामला संज्ञान में आने पर एसपी को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
रायपुर, 3 अगस्त 2020 /गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने राजधानी रायपुर के मौदहा पारा इलाके में एक पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला करने का मामला उनके संज्ञान पर आने पर उन्होंने रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव को दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री साहू ने कहा है कि लोकतंत्र में चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता को जाना जाता है। पत्रकार साथियों ने कोरोना महामारी संकटकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर सूचनाएं लोगों तक पहुंचाने में हमारी सहायता कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सजग हैं