Chhattisgarh

रायगढ़ पुलिस का इरादा- कोरोना को हराने का है वादा,रक्षा बंधन का त्योहार मास्क बने उपहार

इस रक्षाबन्धन
एक रक्षासूत्र मास्क का

रायगढ़ पुलिस ने रक्षा बंधन के त्योहार को कोरोना संक्रमण बचाव अभियान से जोड़ा है और अपील की है कि भाई – बहन, परिवार और दोस्त आपस मे एक दूसरे को मास्क का उपहार दें। स्वयं रायगढ़ पुलिस पांच लाख मास्क का वितरण करने जा रही है। यदि यह संख्या पूरी हुई तो यह किसी एक संस्था द्वारा सबसे ज्यादा मास्क बांटे जाने का रिकार्ड होगा। यह एक प्रसंसनीय कदम है और अनुकरणीय भी। मास्क और दो गज की दूरी ही कोरोना संक्रमण से बचाव का मूल मंत्र है। इसे अपनी आदत में शामिल न करने की वजह से ही कोरोना का फैलाव लगातार जारी है। यदि अभी भी हम नही समझे तो कोरोना रहम करने वाला नही है। रायगढ़ जैसे शहर में हालात फिर भी काबू में है पर अपने महानगरीय दोस्त और रिश्तेदारो से पूछिए कि वहां क्या हालत है। यदि वैसी स्थिति अपने शहर मुहल्ले और परिवार में नही चाहते तो इससे पहले कि देर हो जाये मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाइये। जब आप दैनिक जीवन की दूसरी जरूरते नही भूलते तो भला मास्क कैसे भूल सकते है। और हाँ… नाक खुली रख कर मास्क पहनने का कोई औचित्य नही है। नाक और मुँह दोनों ढकिये। रायगढ़ पुलिस के इस मुहिम का हिस्सा बनिये। याद रखिये कि रायगढ़ पुलिस का इसमें कोई फायदा नही है, न यह उनका मूल दायित्व है। …मै इस अभियान के साथ हूँ… और आप ?

Related Articles

Back to top button