लाखो का गांजा जप्त इस जिले की पुलिस ने की कार्यवाही

पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा की बड़ी खेप आने वाली है सूचना पर ग्राम टेमरी NH353 फारेस्ट नाका के पास घेरा बंदी की कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान पिकअप क्रमांक UP81 BT 0712 में आरोपी (1) राजकुमार शर्मा पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा ग्राम नगलाजार थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश (2) मदन मोहन शर्मा पिता कुमार कुंवर जी लाल शर्मा उम्र 24 साल ग्राम इगलास थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश को रोक कर तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान पिकअप क्रमांक UP81BT0712 में 3 प्लास्टिक बोरियों में भरे 34 खाखी रंग के प्लास्टिक से लिपटा हुआ जिसमे 33 पैकेट में (प्रत्येक पैकेट में) 03-03 किलो ग्राम एवं 1 पैकेट में 01 किलो ग्राम जुमला 100 किलो ग्राम गांजा किमती 500000 / रू. पिकअप वाहन पुरानी इस्तेमाली क्र. UP81BT0712 किमती 450000 – 02 नग मोबाईल (1) vivo (2) itel कंपनी का पुरानी इस्तेमाली किमती 3000 एवं 5700 रू. नकदी जुमला 958700 रुपये को समक्ष गवाहन बरामद किया गया। आरोपी (1) राजकुमार शर्मा पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा ग्राम नगलाजार थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश (2) मदन मोहन शर्मा पिता कुमार कुंवर जी लाल शर्मा उम्र 24 साल ग्राम इगलास थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश के विरुद्ध थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 151/2020 धारा 20(ख) NDPS ACT पंजीबद्ध किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजी जाएगी ।