रायपुर पहुँचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया,कल होने वाली समन्वय समिति की बैठक में लेंगे हिस्सा

PL Punia, state Congress in-charge reached Raipur, to participate in coordination committee meeting to be held tomorrow

,बैठक में निगम मंडल के साथ ही संगठन पर होगी चर्चा,बैठक और निगम मंडल को लेकर पुनिया ने कहा,जिन्होनें भाजपा के 15 साल के भ्रष्ट शासन को हटाने के लिए संघर्ष किया उन सबके चेहरे याद हैं,निगम मंडल नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है ,कुछ पहली मीटिंग में तय हुआ,कुछ कल तय होगा,कुछ आने वाले समय में तय होंगे निगम मंडल के अलावा संगठन के कामकाज और रणनीति पर भी चर्चा होगी।राम वन गमन पथ पर कहा,छत्तीसगढ़ अपनी परम्पराओं को देखते हुए ही कदम उठा रहा है।

Related Articles