अनोखे तरीके से सीबीआई जांच की मांग करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन।

Organizing blood donation camp demanding CBI probe in a unique way.

पिथौरा-किशनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में 31 मई 2018 की रात्रि स्वास्थ्य कर्मी योग माया साहू और उनके पति और दो बच्चों सहित चार लोगों की विभत्स तरीके से निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस विभाग ने शुरू से ही जांच में लीपापोती और डॉक्टरों से मिलीभगत कर इस हत्या को रफा-दफा करने की कोशिश की। मृतक महिला की डॉक्टरों ने योनि परीक्षण भी नहीं किया। पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर होते हुए भी जेंट्स डॉक्टर से मृत महिला का पोस्टमार्टम कराया गया।उसके बावजूद डॉक्टर कवंर से पोस्टमार्टम कराया गया जबकि कोई भी मृतक महिला का पोस्टमार्टम हर किस्म का किया जाता है मृतका की गुप्त अंगो की परीक्षण और जांच क्यों नहीं किया गया? पिथौरा थाना क्षेत्र से सटे वनांचल ग्राम- रीकोकला(बया) आज सुबह से सायं 4:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और अनोखे तरीके से सीबीआई जांच की मांग की गई परंतु सरकार दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड पर लीपापोती करते आ रही है।

Related Articles