Raipur

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने विपक्ष पर साधा निशाना

रायपुर ब्रेकिंग -कांग्रेस भवन में तीन मंत्रियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस।वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने विपक्ष पर साधा निशाना।बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए आदिवासियों का शोषण किया।सत्ता से हटते ही आदिवासी हितैसी का ढोंग कर रहे है।15 सालों सबसे अधिक आदिवासियों की जमीन बेची गई।कलेक्टरों पर दबाव डाल कर जमीन बेची गई।पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवावन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहाछत्तीसगढ़ में 112 करोड़ के लघुवनोपज की खरीदी हुई यह आंकड़ा भारत सरकार ने प्रसारित किया है।पूरे देश मे सिर्फ छत्तीसगढ़ ने 76 फीसदी खरीदी की है।यहां भूखे मरने की नौबत नहीं है। अनर्गल आरोप से हितैसी बनने कोई औचित्य नहीं।

Related Articles

Back to top button