OBC आरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, लोकसभा में पास हुआ संविधान संशोधन बिल
लोकसभा में पास हुआ संविधान संशोधन बिल
नई दिल्ली: संसद के मानसूत्र का आज चौथे हफ्ते का दूसरा दिन है। आज का दिन बेहद अहम रहा, लोकसभा में आज संविधान (127वां) संशोधन बिल पास हुआ। इस बिल के संशोधन के लिए पक्ष में 385 वोट पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़े। यानी कम से कम दो-तिहाई बहुमत से बिल पारित हो गया।
बिल पास होने से पहले सदन में बिल पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सरकार की तरफ से बताया गया कि इस बिल के आने के बाद राज्य सरकारों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार मिल जाएगा और मराठा आरक्षण जैसे मसलों पर राज्य सरकारें फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगी।
चर्चा के दौरान कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों ने भी इस बिल का समर्थन किया है। साथ ही विपक्षी दलों ने आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाने की मांग भी सदन में रखी है।