Chhattisgarh
नक्सलियों की शहीदी सप्ताह का किया वहिष्कार बैनर पोस्टर जला कर किया गया विरोध प्रदर्शन
कांकेर
नक्सलियों की शहीदी सप्ताह का किया वहिष्कार
सेकड़ो ग्रामीणों ने नक्सलियों के बैनर पोस्टर जला कर किया विरोध प्रदर्शन
महाराष्ट्र गड़चिरोली जिले के मुरमगाव में गया विरोध प्रदर्शन ।
आज 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का किया था अपील .लेकिन जिस तरह से गांव वालों ने प्रदर्शन किया है वह देख कर लगता नहीं है की नक्सली अपने मनसूबो में कामियाब हो पाएंगे अब उन्हें ही भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है