Chhattisgarh
नक्सलियों ने फिर से मचाया उत्पात,ग्रामीणों की बेरहमी से की पिटाई
Naxalites again create uproar, beating villagers brutally

कल रात लगभग 10 ग्रामीणों को नक्सलियों ने बेरहमी से पीटा। ये ग्रामीण प्रशासन द्वारा शुरू की गई विकासात्मक गतिविधियों में भाग ले रहे थे।
एम्बुलेंस द्वारा ग्रामीणों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
पिटने वालों में बूढ़े, महिलाएं और किशोर लड़कियां शामिल हैं।