नाबालिक को सादी के लिए फुसला कर जबरदस्ती किया दुष्कर्म

Minor forcibly molested a sister for rape

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार,शादी करने का प्रलोभन देकर जबरदस्ती किया दुष्कर्म, पीड़िता हुई गर्भवती,आरोपी के विरुद्ध भादवि एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जअर्जुनी आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह फरवरी 2020 में ग्राम अरौद निवासी जितेंद्र ध्रुव ने प्यार करता हूं शादी करके पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर बहला-फुसलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा उसके मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने से वह गर्भवती हो गई कि प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में आरोपी डुपेंद्र सेन के विरुद्ध धारा 376 भादवि एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना क्रम में प्रार्थिया, गवाहों के कथन व उपलब्ध साक्ष्य के साथ-साथ आरोपी जितेन्द्र ध्रुव पिता राम्हू राम ध्रुव उम्र 24 साल सा. अरौद थाना अर्जुनी जिला धमतरी के अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

 

Related Articles