छत्तीसगढ़ प्रवास पर केंद्रीय कोलया खान एवं संसदीय कार्य मंत्री से मुलाकात कर सी एस आर मद से सड़क यातायात को सुगम बनाने हेतु विशेषधनराषि की मांग की-राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

30जुलाई 2020- आज दिनांक 30 तारीख को केंद्रीय कोयला खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी रायपुर छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे । प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ केंद्रीय मंत्री जोशी जी से सौजन्य भेंट किया। श्री अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री जोशी जी को पत्र सौंपते हुए कोरबा की सड़क व्यवस्था कि जर्जर स्थिति से अवगत कराया। राजस्व मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरबा में साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की अनेक खदानों से रेल परिवहन के अलावा बडी मात्रा में सड़क मार्ग द्वारा कोयला का परिवहन किया जाता है। परिणामस्वरूप कोरबा में इमलीडुग्गु चौक से बरबसपुर डोमनाला पुल तक की सड़क को फोरलेन बनाए जाने के लिए SECL के CSR मद से 84.64 करोड़ की धनराशि मंजूर करने का अनुरोध किया । राजस्व मंत्री ने मुलाकात के दौरान केंद्रीय कोयला मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि कोरबा की सड़कों की खराब स्थिति वास्तव में कोयला परिवहन के लिए उपयोग किए जा रहे भारी वाहनों के कारण है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और सड़कों पर जाम लगते है। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रस्ताव दिया कि कोरिया उनके चुनाव क्षेत्र में आता है वहां पर एक लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग उठ रही है। यहां यह बताना होगा कि माननीय सांसद महोदया ने कोरिया की जनता की भावनाओं के दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन कोयला मंत्री से सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त की थी और लोकसभा में प्रश्न के उत्तर में कोयला मंत्रालय ने जवाब भी दिया था जिसकी की प्रति भी लगाकर आज प्रहलाद जोशी को वह पत्र सौंपा गया है उन्होंने उस पर पूरा आश्वासन दिया है इस कार्य को संपादित करने के साथ ही साथ एक और निवेदन किया की उनके द्वारा संचालित अस्पताल में काम करने वाले लोग उनको स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

Related Articles