पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की हुई पहचान
Maoists killed in police-Naxalite encounter identified
● दिनांक 12.08.2020 को जिला सुकमा में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की शिनाख्ति PLGA प्लाटून क्रमांक 10 के सदस्य के रूप में हुई।
● घटना में जगरगुण्डा एरिया कमेटी के मिलिशिया कंपनी का भी माओवादी शामिल।
● मारे गये माओवादियों पर कुल 6 लाख रूपये का ईनाम पूर्व से घोषित।
जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा-चिंतलनार के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुकमा DRG, CRPF एवं CoBRA की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दिनांक 12.08.2020 के प्रातः 08.30 बजे पुलिस पार्टी सर्चिंग करते हुए पुलमपाड़ के जंगल टेकरी के पास पहुंचे थे कि पूर्व से घात लगाये बैठे सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अत्याधुनिक हथियार, एचई बम, एवं तीर बम से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी भी आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही किया गया जिसमें सुरक्षाबल को भारी पड़ता देखकर नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुये भाग गए।घटना स्थल की सर्चिंग किया जा रहा था कि पुनः नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया गया। मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 04 पुरूष नक्सलियों का शव, 01 नग 303 रायफल, 03 नग भरमार बंदूक, पिट्ठू, देशी बम, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बीजीएल सेल, तीर बम, नक्सली वर्दी व साहित्य तथा अन्य दैनिक उपयोगी की सामग्री बरामद की गई।मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की पहचान क्रमशः 01. वंजाम भीमा (PLGA प्लाटून नंबर 10 का सदस्य, घोषित ईनाम 03 लाख), 02. मड़कम भीमा (जगरगुण्डा एरिया कमेटी के मिलिशिया कंपनी सदस्य, घोषित ईनाम 01 लाख), 03. ओयम जोगा (जगरगुण्डा एरिया कमेटी के मिलिशिया कंपनी सदस्य, घोषित ईनाम 01 लाख) एवं 04. नुप्पो देवा (जगरगुण्डा एरिया कमेटी के मिलिशिया कंपनी सदस्य, घोषित ईनाम 01 लाख) के रूप में की गई है, जो जगरगुण्डा एरिया कमेटी अंतर्गत मिलिषिया कंपनी में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे। घटना स्थल पर जगह-जगह खूंन के धब्बे व घायल नक्सलियों घसीट कर ले जाते हुये जवानों द्वारा देखा गया है। एैसा प्रतीत होता है कि कुछ और माओवादियों मुठभेड़ में मारे जाने की संभावना है।