नारायणपुर के करियमेटा सीएएफ कैम्प पर माओवादियों ने किया हमला,
, शहीदी सप्ताह के एक दिन पूर्व माओवादियों ने करियामेटा -सीएएफ कैम्प पर आज तड़के 8.00 am पर हमला बोला,
-100 से अधिक माओवादी इस हमले में शामिल थे
-दो घंटे चली मुठभेड़, जवानों ने भी दिया मुहतोड़ जवाब, माओवादियों के नुकसान की कोई खबर नही .नक्सलियों के इस हमले में छ्त्तीसगढ आर्म्ड फोर्स का एक जवान शहीद हो गया है।वही पिछले 2 घंटो से नक्सली कैम्प पर रुक रुककर फायरिंग कर रहे है। सीएएफ का यह कैम्प दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल मे बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है। आज सुबह 8: 30 बजे के करीब नक्सलियों सैकड़ो हथियार बंद नक्सलियों ने अचानक कैम्प पर धावा बोल दिया।