Chhattisgarh

बुंदेली चौकी प्रभारी की सक्रियता से पकड़ाया महुआ शराब भट्टी,3 आरोपी गिरफ्तार

Mahua liquor furnace caught by Bundeli chowki in-charge, 3 accused arrested

चौकी प्रभारी बुंदेली का चार्ज लेते ही विकास शर्मा को सूचना मिली रही थी कि ग्राम लीलेसर मशान जंगल में कुछ लोग महुआ शराब की भट्टी लगाकर ओडिशा और महासमुन्द में सप्लाई कर रहे है ,इस सूचना पर चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने अपनी टीम लगाकर जंगल के अंदर उस भट्टी वाली जगह का पता लगाना प्रारम्भ किया मुखबीरों और लगी हुई टीम ने बताया कि हाथ भट्टी लगाने वाले अपना वाचर रखते हैं और नए आदमी के आने पर तुरंत जंगल के अंदर सूचना दे देते है जिससे महुवा शराब बनाने वाले लोग भाग जाते हैं ,और रात में भट्टी चढ़ाते है और सुबह सुबह उतार लेते हैं , रात में जंगल मे जरा से भी आहट होने पर भाग जाते हैं ,घने जंगल मे रात में उनके बनाने वाली जगह तक पहुचना बहुत बड़ी चुनौती थी ,टीम से सुझबुझ से पहले वाचर को पकड़ लिया और वाचर की सहायता से भट्टी बनाने वाले जगह तक पहुँच कर तीन लोगों को बालकुमार पिता जी नंदी राम बरिहा उम्र 26 साल ग्राम लीलेसर चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना ,अक्षय कुमार पिता नन्दी राम बरिहा उम्र 23 साल ग्राम लीलेसर चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना , रतन खड़िया पिता शिवलाल खड़िया उम्र 26 साल ग्राम लीलेसर चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना को पकड़कर उनके पास से लगभग 150 लीटर महुवा शराब कीमती तीस हजार रुपये जप्त कर आबकारी अधनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ,इस कार्यवाही से ओडिशा बार्डर और बुंदेली क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button