Chhattisgarh

महासमुंद पुलिस थाना कोमाखान की कार्यवाही

 

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू तथा sdop महोदया सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही चल रही है।इसी प्रकार अवैध गांजा,शराब आदि पर लगातार कार्यवाही जारी है।दिनांक 16.07.2020 को जरिये मुखबिर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव को सूचना मिली कि खरियार रोड उड़ीसा की ओर से दो व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुये छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत टीम का गठन कर ग्राम टेमरी NH353 फारेस्ट नाका के पास घेरा बंदी की कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान मोटर सायकल क्रमांक MP20MW4066 में आरोपी (1) शैलेन्द्र कनौजिया S/O विजय कुमार कनौजिया उम्र 20 वर्ष सा. गिरीराज किशोर कपूर वार्ड गुप्तेश्वर जबलपुर थाना गोरखपुर (म.प्र.) (2) विकाश ठाकुर पिता सुकदेव ठाकुर उम्र 19 वर्ष सा. गुलौवा थाना लाडगंज जिला जबलपुर (म.प्र.)को रोक कर तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान मोटर सायकल होण्डा ड्रेगर काला रंग का MP20MW4066 में काला रंग के बैग के अंदर रखे 6 पैकेट खाकी रंग का झिल्ली लिपटा हुआ 04 पैकेट 01-01 किलो एवं 02 पैकेट 02-02 KG का जुमला 08 KG गांजा किमती 40000 / रू. एवं होण्डा ड्रेगर मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली क्र. MP20MW4066 किमती 20000 – 02 नग मोबाईल टचस्क्रीन (1) रेडमी नोडेड (2) रियलमी एक्स कंपनी का पुरानी इस्तेमाली किमती 6000 एवं 100-100 रू. के 15 नोट 1500 रू. जुमला 67500 / रू. को समक्ष गवाहन बरामद किया गया।आरोपी (1) शैलेन्द्र कनौजिया S/O विजय कुमार कनौजिया उम्र 20 वर्ष सा. गिरीराज किशोर कपूर वार्ड गुप्तेश्वर जबलपुर थाना गोरखपुर (म.प्र.) (2) विकाश ठाकुर पिता सुकदेव ठाकुर उम्र 19 वर्ष सा. गुलौवा थाना लाडगंज जिला जबलपुर (म.प्र.) के विरुद्ध थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 142/2020 धारा 20(ख) NDPS ACT पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई ।सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव के नेतृत्व में निरीक्षक प्रदीप मिंज,asi कौशल साहू,आरक्षक सुनील चंद्रवंशी, गोविंद बेहरा, दासरथी सिदार द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button