ChhattisgarhUncategorized
महासमुंद -/ कल गुरूवार देर रात दो व्यक्तियों की क़ोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव की जानकारी मिली
महासमुंद -/ कल गुरूवार देर रात दो व्यक्तियों की क़ोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव की जानकारी मिली । एक कुम्हार पारा संकरा, ब्लॉक पिथोरा का दूसरा वार्ड क्रमांक 17 NANDGAON ब्लॉक महासमुंद का है । दोनो लोग अपने-अपने अपने क्षेत्र के स्थानीय है । दोनो के रैंडम सेम्पल लिए गए थे । जिनकी जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव रिपोर्ट आयी ।मिली जानकारी अनुसार जिन्हें इलाज के लिए राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल भेजा गया है।