Chhattisgarh
सुने बस्तर रेंज की स्थानीय गोंडी व हल्बी भाषा में शुभकामनायें-देखें वीडियो
Listened to all the best in the local Gondi and Halbi languages of the Sune Bastar range - watch video

स्वतंत्रता दिवस 2020: पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज की स्थानीय गोंडी व हल्बी भाषा में शुभकामनायें,स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बस्तर की जनता को स्थानीय गोंडी व हल्बी भाषा में शुभकामनायें संदेश जारी किया गया। उक्त संदेश के साथ-साथ बस्तर क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन अभियान की दिशा में शासन की ‘‘विश्वास-विकास-सुरक्षा’’ त्रिवेणी कार्ययोजना के माध्यम से क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन को दर्शाते हुये समस्त नागरिकगणों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बस्तर क्षेत्र में शांति एवं विकास हेतु बस्तर पुलिस एवं समस्त सुरक्षा बलों द्वारा समर्पित होकर कार्य करने का आश्वासन देते हुये बस्तरवासियों का अभिवादन किया गया।