LIC को बड़ा झटका अडानी विवाद में 50 हज़ार करोड़ डूबे।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी समूह की वजह से सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम को बड़ा नुकसान हुआ है। LIC को अडानी समूह के शेयरों में अपने निवेश पर 49,728 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है। आपको बता दें कि अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों में एलआईसी का निवेश है। ये कंपनियां-अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी हैं।
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर, 2022 को अडानी ग्रुप की इन कंपनियों में निवेश 82,970 करोड़ रुपये था, जो अब 33,242 करोड़ रुपये है। यह कैल्कुलेशन 31 दिसंबर, 2022 तक अडानी के शेयरों के बाजार मूल्य और उनके वर्तमान बाजार मूल्य के अंतर पर आधारित है।
इससे पहले 30 जनवरी को एलआईसी ने शेयर बाजार को बताया था कि अडानी समूह की कंपनियों में उसकी हिस्सेदारी का बाजार मूल्य 27 जनवरी को 56,142 करोड़ रुपये था, जबकि इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये था। प्रबंधन के तहत एलआईसी की कुल इक्विटी संपत्ति (एयूएम) 31 दिसंबर, 2022 तक 10.91 लाख करोड़ रुपये थी।
24 जनवरी, 2023 को अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह पर धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से अडानी समूह की 10-सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलिसला चल रहा है।
किस शेयर का क्या हाल:
साल-दर-दिन के आधार पर अडानी टोटल गैस के शेयरों में गुरुवार तक सबसे अधिक 78.50 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके बाद अडानी ग्रीन एनर्जी में 73.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर की बात करें तो 71.10 प्रतिशत लुढ़का है। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज 64.10 प्रतिशत और अडानी पावर 48.40 प्रतिशत गिरा है। इसके अलावा मीडिया कंपनी एनडीटीवी में 41.80 प्रतिशत की गिरावट है।
इसी तरह, अडानी विल्मर, अंबुजा सीमेंट्स, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन और एसीसी सहित अन्य अडानी समूह के शेयरों में भी 28 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच गिरावट आई है।