Chhattisgarh

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तखतपुर के मुढ़पार में ग्रामीणों से की मुलाकात

जिम्मेदार लोगों पर नहीं हो रही कार्यवाही:कौशिक
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तखतपुर के मुढ़पार गांव जाकर गायों की मौत को लेकर स्थानीय लोगों से भेंट कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।उन्होंने कहा कि केवल इस पूरे मामले में निर्दोष लोगों पर कार्यवाही करके प्रदेश सरकार दोषियों को बचाना चाहती है। घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होने से सब में असंतोष है। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले में कार्यवाही को लेकर जो औपचारिकता की जा रही है। जिसकी हम निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मसले में कुछ लोगों को जांच के नाम पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए। प्रदेश सरकार को पूरे मामले की सूक्ष्मता से एक स्वतंत्र कमेटी गठित करके जांच करानी चाहिये ताकी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाये।

Related Articles

Back to top button