अज्ञात मृतक व्यक्ति की कोराना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव* स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन अनुसार किया गया अंतिम संस्कार

महासमुंद 4 अगस्त 2020/ महासमुंद जिले के ग्राम पिरदा मोड पर रविवार 2 तारीख की रात को एक अज्ञात व्यक्ित मृतक मिला था । पुलिस द्वारा 2 की देर रात मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव को जिला अस्पताल महासमुंद लाया गया । सिविल सर्जन डाॅ. आर.के परदल ने आज सुबह बताया कि कोराना जांच में आज्ञात मृतक कोराना पाॅलिटिव पाया गया है । मृतक की पहचान हेतु उसे 24 घंटे से अध्िाक समय तक मरच्यूरी में रखा गया था । एडिशनल कलेक्टर श्री जोगेंद्रर नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की कोई पहचान नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के मुताबित अज्ञात मृतक व्यक्ित का अंतिम संस्कार कार्यपालिक दंडाधिकारी, पुलिस और चिकित्सकों की मौजूदगी में किया गया है ।

Related Articles