Chhattisgarh
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टकराई खड़ी ट्रक से।एक युवक की मौत दो घायल
दन्तेवाड़ा बिग ब्रेकिंग
खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टकराई।
हादसे में एक युवक की मौत दो घायल ।
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी।
हादसे में हुई मृत्यु में मृतक संजय कुंजाम चीतालंका का निवासी था।
घायलों की हालत गम्भीर है ।
यह घटना कारली साहू ढाबा के पास की है ।
गीदम थाना छेत्र के अंतर्गत आता है।