आकाशवाणी रायपुर से ‘हमर ग्रामसभा’ का प्रसारण 16 अगस्त को
'Hamar Gram Sabha' broadcast from Akashvani Raipur on 16 August
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव रेडियो पर ‘पेसा’ के बारे में देंगे जानकारी
रायपुर. 14 अगस्त 20120. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव रेडियो पर पेसा (Panchayatiraj Extension in Scheduled Areas) कानून के बारे में जानकारी देंगे। वे 16 अगस्त को शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ में इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। इस कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी देने एवं इनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करने ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ का आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारण किया जाता है।