GPM:नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

GPM: नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही 17/09/2021  दिनांक 04-12-2020 को थाना गौरेला क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थी के द्वारा अपनी नाबालिग लड़की उम्र 15 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फूसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट पर गुमशुदगी पर से धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान पीड़िता के लोकेशन को साइबर सेल के माध्यम से ट्रेस किया गया जिस पर अपहृता का मोबाईल नंबर का लोकेशन मुम्बई महाराष्ट्र मे होना पाया गया। थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक युवराज तिवारी के द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के दिशा निर्देश एवना मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पर्यवेक्षण मे पता तलाश हेतु थाना गौरेला एवं सायबर टीम बनाकर मुम्बई भेजने निर्देश प्राप्त होने पुलिस की टीम मुम्बई रवाना हुई थी। मुम्बई मे अपहृता एवं आरोपी को मोबाईल नंबर के लोकेशन के आधार पर पता किया गया जो आरोपी को पुलिस की आने की भनक मिलने पर वहाँ से फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी

सायबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ने हेतु लगातार प्रयास की जा रही थी। आज दिनांक 17.09.21 को साइबर से सेल के माध्यम से लोकेशन पुनः प्राप्त होने पर संदेही स्थान पर टीम रवाना किया गया जिसमे गौरेला प्रभारी निरीक्षक यूवराज तिवारी के द्वारा तत्काल उप निरीक्षक शोभा यादव को हमराह स्टाफ एएसआई चंदन सिंह सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह, आरक्षक अनिल पैकरा, महिला रक्षक बबीता सिंह के टीम द्वारा आरोपी जावेद खान के कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।

पीड़िता को बरामद करने पश्चात उससे पूछताछ कर बयान लिया गया जो अपने बयान में आरोपी जावेद खान के द्वारा भागकर मुंबई महाराष्ट्र ले जाना एवं अपने साथ बलात्कार होना बताई जिस पर पुलिस ने धारा 363,376 भादवि 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी जावेद खान पिता मोहम्मद अकबर खान उम्र 25 वर्ष साकिन सेमरा थाना गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ को आज दिनांक 17/09/2021समय 4.40 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l

Related Articles