राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को राखी भेज रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं
रायपुर, 01 अगस्त 2020/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया ने मुख्य मंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी और मिठाइयाँ भेज कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और ईश्वर से यशस्वी, दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करने की कामना की। उन्होंने कहा है कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राखी को स्वीकार करते हुए कहा है कि रक्षा बंधन तथा भुजलिया पर्व के अवसर पर आपने मुझे स्नेह आशीर्वाद तथा राखी भेजकर जो विश्वास व्यक्त किया है वह मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता तथा सम्मान का विषय है। रक्षाबंधन का यह पर्व हमारे पारिवारिक संबंधों को नए शिखर पर पहुंचाने का माध्यम बना है। उन्होंने कहा है कि यह पावन पर्व हमारी संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक भी है, जो बहनों के प्रति भाईयों के उत्तरदायित्वों के संकल्पों को सदृढ़ बनाता है।