Chhattisgarh
रायपुर में 8 जगहों पर होगी निःशुल्क कोरोना जांच
Free corona check will be done at 8 places in Raipur
रायपुर. 18 अगस्त 2020/ कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान के लिए रायपुर में आठ सेंटरों पर सैंपल संकलित कर जांच की जा रही है। कोविड-19 के संभावित मरीज या कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोग इन सेंटर्स में सैंपल देकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों चंगोराभाठा, खोखोपारा, भनपुरी, हीरापुर, लाभांडी और शंकर नगर से विधानसभा जाने वाले मार्ग में स्थित बाल आश्रयस्थल में कोविड-19 की पहचान के लिए स्वाब सैंपलों की जांच की जा रही है। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय और कालीबाड़ी स्थित टीबी अस्पताल में भी जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। संदिग्ध मरीज सवेरे साढ़े दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक इन सेंटरों में पहुंचकर जांच करवा सकते हैं।